बड़ी खबर: WhatsApp हुआ डाउन, ना मैसेज जा रहे हैं, ना हो रहे डाउनलोड, यूजर हो रहे परेशान

Big news: WhatsApp is down, neither messages are being sent nor downloaded, users are getting troubled

WhatsApp Down: सोशल मैसेंजर APP व्हाट्सएप डाउन हो गया है। व्हाट्स लगातार क्रैश हो रहे हैं। लोगों को ना तो संदेश मिल रहा है और ना ही आये मैसेज डाउनलोड हो रहे हैं। बतायाजा रहा है कि दुनिया की जानी मानी सोशल नेटवर्किंग साइट व्हाट्सएप इस वक्त डाउन है। हालांकि बताया जा रहा है कि सिर्फ भारत में ही फिलहाल ये दिक्कत है।

भारत में लोग व्हाट्सएप का इस्ते माल नहीं कर पा रहे हैं. लोगों के द्वारा भेज जा रहे मैसेज संबंधियों तक नहीं पहुंच रहे हैं। सैकड़ों मोबाइल यूजर्स को इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

व्हाट्सएप यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी हुई। ऐप आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, ”81 प्रतिशत यूजर्स ने मैसेज भेजने में परेशानी आने की शिकायत की, वहीं 16 प्रतिशत यूजर्स ने ओवरऑल ऐप एक्सपीरियंस को लेकर शिकायत दर्ज करवाई।”

एक्स पर एक यूजर ने कहा, “क्या यह केवल मेरे साथ ही हुआ है या आपका व्हाट्सएप भी डाउन है? मैं स्टेटस अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूं और ऐसा करने में बहुत समय लग रहा है।”

Related Articles