बड़ी राहत: IAS पूजा सिंघल को मिली बेल, 28 महीने बाद निकलेंगी जेल से बाहर 

Big relief: IAS Pooja Singhal gets bail, will come out of jail after 28 months

रांची: मनरेगा घोटाला मामले में पिछले 28 महीने से जेल में बंद निलंबित आईएएस पूजा सिंघल को जमानत मिल गई।

जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल को नए क़ानून का लाभ मिला। उन्हें बीएनएस की धारा 479 के तहत जमानत मिली। जिसके अनुसार अगर आरोपी लंबे समय से जेल में बंद है और उसकी न्यायिक हिरासत की अवधि उस मामले में मिलने वाली सजा की एक तिहाई हो तो उसे बेल दी जा सकती है।

Related Articles