17 की मौत: ईद की खुशियों के बीच भीषण सड़क हादसा, 17 लोगों की हुई मौत, 38 से ज्यादा की हालत नाजुक, गृहमंत्री ने कहा...

Bus Accident: ईद की खुशियों के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आयी है। घटना पाकिस्तान के सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों के एक सीमावर्ती शहर के पास हुआ है। हादसा उस वक्त हुआ जब तीर्थयात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने की वजह से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। राहत और बचाव के काम में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद भी ली। पुलिस की तरफ से बृहस्पतिवार को हादसे के बारे में जानकारी दी गई। तीर्थयात्री बलूचिस्तान के खुजदार जिले में सुदूर मुस्लिम सूफी दरगाह शाह नूरानी जा रहे थे, तभी बुधवार को हब शहर में उनकी बस खाई में गिर गई। जिस जगह पर हादसा हुआ, वह कराची से करीब 100 किलोमीटर दूर है।

गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना पर संवेदना व्यक्त की और कहा कि ऐसा लगता है कि चालक ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया जिससे बस खाई में जा गिरी। सभी यात्री सिंध प्रांत के थट्टा शहर के रहने वाले थे। वाहन दोपहर करीब दो बजे थट्टा से निकला और बुधवार रात करीब आठ बजे दुर्घटना का शिकार हो गया।" हब में एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों और घायलों को कराची के सिविल अस्पताल ले जाया गया। शवों की पहचान की गई, जिनमें से कुछ एक ही परिवार के थे। खराब सड़कें, सुरक्षा जागरूकता की कमी और यातायात नियमों की अनदेखी अक्सर पाकिस्तान में घातक दुर्घटनाओं का कारण बनती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story