उत्तर प्रदेश में IAS अधिकारियों के बड़े तबादले, नौकरशाही में हुआ नया बदलाव
उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को प्रदेश के दस प्रमुख आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जो कि नौकरशाही में बड़े बदलाव का संकेत देता है. इन बदलावों के बीच कुछ अधिकारी प्रतीक्षारत भी किए गए हैं, जबकि अन्य को नए विभागों का चार्ज सौंपा गया है. यह कदम राज्य की प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है.
मनोज कुमार सिंह को प्रतीक्षारत किया गया
प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव, मनोज कुमार सिंह को रिटायरमेंट से महज डेढ़ महीने पहले प्रतीक्षारत कर दिया है. उनका विभाग अब अनिल कुमार तृतीय, जो श्रम एवं सेवायोजन और खनन विभाग के प्रमुख सचिव हैं, के पास जाएगा. यह कदम राज्य प्रशासन में नए बदलाव और पुनर्संरचना की ओर इशारा करता है.
राजशेखर को कई अहम विभाग सौंपे गए
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. राजशेखर को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही, उन्हें पीएम कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल ऑफिसर और उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम का चार्ज भी सौंपा गया है. इसके परिणामस्वरूप, डॉ. राजशेखर के पास अब उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक का पद रह गया है. उनके पूर्व विभागों की जिम्मेदारी अनिल गर्ग, जो सिंचाई एवं संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव हैं, को दी गई है.
रवि रंजन का तबादला और नए नियुक्ति
रवि रंजन, जो पहले उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम और यूपी एग्रो के प्रबंध निदेशक थे, अब यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के पद पर बने रहेंगे. राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी की जिम्मेदारी अब सान्या छाबड़ा को दी गई है, जो पहले प्रतीक्षारत थीं. वहीं, प्रणता ऐश्वर्या को यूपी एग्रो का एमडी नियुक्त किया गया है. वे पहले नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की विशेष सचिव और जल निगम की संयुक्त प्रबंध निदेशक थीं.
नमामि गंगे और जल निगम का नया नेतृत्व
प्रभाष कुमार, जो पहले खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव और विधिक बांट-माप विज्ञान के नियंत्रक थे, अब नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग और संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) के पद पर कार्य करेंगे. इस बदलाव से जल विभाग में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है.
आवास एवं शहरी नियोजन में बदलाव
उदय भानु त्रिपाठी, जो पहले आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में विशेष सचिव थे, अब नगर विकास विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस बदलाव से शहरी विकास और योजना संबंधी मामलों में नए दृष्टिकोण की उम्मीद है.
आगरा मंडल में नया सचिव
आगरा मंडल के अपर आयुक्त डॉ. कंचन सरन को अब राज्य महिला आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति महिला मामलों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर नई दिशा देने की कोशिश को दर्शाती है.