शिक्षक परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी अपडेट, इन दस्तावेजों के साथ जाना होगा परीक्षा केंद्र, नहीं तो परीक्षा से होना होगा वंचित
पटना। बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एक बड़ी अपडेट है। वैसे अभ्यर्थी जिनका आनलाईन आवेदन में अपलोड किये गये फोटो और हस्ताक्षर का फोटो अस्पष्ट और अपठनीय या खाली है, वैसे अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए जरूरी काम करना होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा। बीपीएससी ने इसे लेकर नोटिस जारी किया है।
जारी सूचना के मुताबिक अभ्यर्थी को जरूरी कागजात परीक्षा के पूर्व केंद्राधीक्षक को समर्पित करना होगा। अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र के पूर्ण रूप से भरकर उनके निर्दिष्ट स्थान पर किसी राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित रंगीन फोटो चिपकाना होगा और वहीं निर्दिष्ट स्थान पर उन्हें अपना हस्ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी में करना होगा।
अभिप्रमाणित दो फोटो में से एक एक फोटो अभ्यर्थी अपने ई प्रवेश पत्र में निर्दिष्ट स्थान के बगल में चिपकायेंगे। दूसरा फोटो ई प्रवेश पत्र के कार्यालय प्रति पर केंद्राधीक्षक के सामने चिपकायेंगे। पहचान के लिए अभ्यर्थी को आनलाइन आवेदन में दर्ज पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड लाना होगा। केंद्राधीक्षक की तरफ से अभ्यर्थी से प्राप्त उपर्युक्त सभी कागजातों व फोटो का मिलान व सत्यापन के बाद ही परीक्षा केंद्र में परीक्षा की इजाजत दी जायेगी।