बिहार : विश्वविद्यालयों में 1674 पदों पर होगी बहाली,21 साल बाद मिली शिक्षा विभाग की स्वीकृति

पटना : बिहार सरकार ने विश्वविद्यालयों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग ने तकरीबन 21 साल बाद विश्वविद्यालयों में नए पदों पर नियुक्ति के लिए सहमति दे दी है। जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में 1674 नए पदों की स्वीकृति दी गई है। इन पदो पर अगस्त में नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने की संभावना है। नए पदों में 670 को प्रोन्नति से भरा जाएगा, ताकि रोस्टर क्लियर सुनिश्चित की जा सके। शेष पदों पर राज्य कर्मचारी चयन आयोग से नियुक्ति हेतु अनुशंसा भेजी जाएगी । जिन नए पदों का सृजन किया गया है उसमें लिपिक से लेकर प्रयोगशाला सहायक के पद शामिल है।

इसके पूर्व 2001 में शिक्षा विभाग ने लिपिक, सहायक और निम्न वर्गीय कर्मियों के 2308 पदों का सृजन किया था। वित्त विभाग से सहमति मिलने के बाद शिक्षाविभाग ने राज्य के 22 स्थापित और स्थापना हेतु प्रस्तावित सरकारी महाविद्यालयों के लिए शिक्षकेतर कर्मचारियों के नए पदों को स्वीकृति दी है। संबंधित पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद पर शिक्षा विभाग को सलाना 3 करोड़ 68हजार 400 रुपए का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा।

IAS ट्रांसफर: बड़ी संख्या में IAS अफसरों का हुआ तबादला, देखिये ट्रांसफर लिस्ट

Related Articles

close