बिहार : CM नीतीश का ऐलान…बिहार के इन 6 सरकारी अस्पतालों का होगा कायाकल्प
बिहार से छह सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प जल्द ही बदल जाएंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 91 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का आवंटन स्वीकृत किया है.
इस राशि से संबंधित अस्तालों में आधारभूत संरचना समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार से स्पेशल आसिस्टेंस के तहत मिली राशी के बाद यह आवंटन स्वीकृत किया है.
गौरतलब है कि जिन अस्पतालों के लिए राशि स्वीकृत की गई है, उसमें हुई स्थित डेंटल कॉलेज, बेगूसराय स्थित राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेद कॉलेज सह अस्पताल, सीतामढ़ी में पुपरी अनुमंडलीय अस्पताल, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पासराहा, खगडिया, गया जिला अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरा और मुंगेर जिले के तारापुर में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं.
मेडिकल कॉलेजों को मिली है करोड़ो रुपए की स्वीकृति
मिली जानकारी के अनुसार डेंटल कॉलेज को भवन निर्माण के लिए 34.75 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
इसी तरह बेगूसराय स्थित आयुर्वेद कालेज के लिए 32.19 करोड़, सीतामढ़ी स्थित पुपरी अनुमंडल अस्पताल को 20.15 करोड़, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पासराहा को 2.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है.
इसके अलावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरा को 1.93 करोड़ जबकि तारापुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 2.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. विभाग के अनुसार राशि से अधिकांश स्थानों पर भवनों का निर्माण किया जाएगा.