महिला कांस्टेबल सहित चार पुलिसकर्मी घायल, कैदी लेने आ रहे पुलिसकर्मियों की वैन दुर्घटनाग्रस्त, चार की हालत गंभीर
Police Van Accident : कैदी को लेकर आ रही पुलिस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। पुलिस वैन और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। सभी घायल पुलिसकर्मी जिला नवगछिया के हैं। घटना नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र में NH- 31 की है। हादसे में चार पुलिसकर्मी जख्मी है, जिसमें एक महिला कांस्टेबल शामिल है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए नारायणपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
घायल पुलिसकर्मियों में धर्मवीर कुमार, संजीत कुमार, सोनम कुमारी, शिवनंदन गोस्वामी शामिल हैं, जिन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक पुलिस की गाड़ी लखीसराय की ओर से भागलपुर जा रही थी। वहीं ट्रक अनियंत्रित हो गई थी। हादसे के वक्त 6 पुलिसकर्मी गाड़ी में सवार थे, जिसमें दो की स्थिति ठीक है। वहीं चार गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिसकर्मियों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर मौके से छोड़कर फरार हो गया। वहीं, सूचना के बाद भवानीपुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों की मदद से चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।