खुशखबरी: 10 हजार रुपये तक बढ़ी सैलरी, छठ पूजा के पहले सरकार का बड़ा फैसला, इन कर्मचारियों के लिए बोनस का भी ऐलान

मानदेय बढ़ा: छठ के पहले संविदा कर्मचारियों के मानदेय में बंपर बढ़ोतरी हुई है। राज्य सरकार ने 4 हजार से 10 हजार रुपये तक मानदेय में बढ़ोत्तरी की है। जी हां, बिहार सरकार ने राज्य में जमीन सर्वे करने वाले कर्मचारियों के मानदेय में 4 से 10 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इस खुशखबरी के बाद कर्मचारियों में खुशियों की लहर है। जल्द ही इन कर्मचारियों के मानदेय में 4 से 10 हजार रुपए की बढ़ोतरी हो जायेगी।

नए मानदेय का लाभ इसी वर्ष 1 अगस्त के प्रभाव से मिलेगा। बता दें, जमीन सर्वे के काम में मानदेय पर बहाल 6 पदों के कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में इस फैसले से करीब 14 हजार जमीन सर्वे कर्मियों को सीधा लाभ होगा।यह नया मानदेय नए और पूराने सभी कर्मियों पर लागू होगा। सबसे अधिक सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के मानदेय में वृद्धि की गई है। इनके मानदेय को 55 हजार प्रतिमाह से बढ़ा कर 65 हजार प्रतिमाह कर दिया गया है।

मानदेय बढोत्तरी का निर्देश भू-अभिलेख एवं परिमाप की निदेशक जे प्रियदर्शिनी ने जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने संविदा पर काम कर रहे कनीय इंजीनियरों को दिवाली बोनस के तौर पर उनके मासिक मानदेय में भारी बढ़ोतरी की है। पांच सालों के बाद उनके मानदेय में बदलाव करते हुए 36 हजार प्रतिमाह से सीधा 60 हजार प्रतिमाह कर दिया है।

इसका लाभ प्रदेश के सभी विभागों में काम कर रहे 1627 कनीय अभियंताओं को मिलने वाला है। इससे पहले कनीय अभियंताओं का मानदेय 36 हजार प्रतिमाह था। यह जानकारी संसदीय कार्य व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी है।

Related Articles

close