होमगार्ड जवानों को अब छुट्टी के दिन काम करने पर मिलेगा एक्स्ट्रा पैसा, राज्य सरकार का बड़ा फैसला, डीए पर अभी कैबिनेट की मुहर नहीं

Cabinet Decesion: होमगार्ड जवानों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने छुट्टी के दिन अतिरिक्त मानदेय दिया जायेगा। कैबिनेट की बैठक में इस फैसले मुहर लगी। बिहार में हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है कि छुट्टी के दिनों में काम करने पर होमगार्ड जवानों को अब एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा।

ये वेतन उन्हें मिलने वाले नियमित मानदेय के अतिरिक्त होगा। इसके साथ ही होमगार्ड जवानों को 20 दिनों के अतिरिक्त क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा भी दी जाएगी।

सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि कैबिनेट में उन्हें डीए का गिफ्ट मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि इस बैठक में होमगार्ड जवानों के लिए अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

कैबिनेट ने मुंबई में बिहार भवन के निर्माण के लिए मुंबई पतन प्राधिकरण द्वारा आवंटित जमीन के लिए स्टांप शुल्क की राशि 5 करोड़ 92 लाख 42 हजार 300 रुपए मुंबई के जिलाधिकारी को भुगतान किए जाने की मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा कैबिनेट द्वारा स्वीकृत होने वाले अन्य प्रस्तावों में बिहार स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण सेवा संशोधन नियमावली 2024, बिहार कृषि विभागीय लिपिक संवर्ग भर्ती प्रोन्नति एवं सेवा शर्त नियमावली 2024 का गठन, स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के अधीन बिहार नर्स संवर्ग के मूल कोटि एवं प्रोन्नति पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार नर्स संवर्ग नियमावली 2024 का गठन तथा उनकी सेवा शर्त का निर्धारण तथा वित्त विभाग के अधीन वित्तीय विशेषज्ञ एवं बजट सलाहकार के एक-एक पद का दो वर्षों के लिए कार्यकाल विस्तार शामिल है.

पटना-सिकंदराबाद के बीच चल रही समर स्पेशल ट्रेन अब 29 सितम्बर तक चलेगी, सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही मिलेगी यात्रा की अनुमति

Related Articles

close