स्कूली बच्ची पर गिरी बिजली, एक छात्रा की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

lightning fell on school children: मानसून अभी पूरी तरह से पहुंचा नहीं है। लेकिन कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। इस बीच मानसून की बारिश मौत की खबर लेकर आयी। स्कूल से घर लौट रहे स्कूली बच्ची पर बिजली गिर गयी। घटना में एक स्कूली बच्ची की मौत हो गयी, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। घटना मोतिहारी के बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र की हैदोनों बच्चियां स्कूल से घर लौटते समय इस हादसे का शिकार हुईं। घायल बच्ची का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पिपरा थाना क्षेत्र के सरियतपुर स्थित खानटोला प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी हो जाने के बाद सभी बच्चे बच्चियां घर जा रहे थे. मौसम भी खराब था. काले बादल छाए हुए थे और बिजली कड़क रही थी. सरियतपुर के रहने वाले ललन साह की 9 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी अपने एक साथी रोशनी कुमारी के साथ घर लौट रही थी।

उसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में दोनों बच्चियां आने से झुलस गईं। इलाज के दौरान सुरुची की मौत हो गई, जबकि रोशनी का इलाज चल रहा है। कुमारी सरियत पुर के रहने वाले अपने फूफा नंदकिशोर साह के यहां रहती है। मृतका के चाचा विनोद कुमार ने बताया कि भाई के बेटी सुरुची वर्ग तीन की छात्रा थी। वह स्कूल से घर लौटने के दौरान आसमानी बिजली की चपटे में आ गई।

...जब शिक्षा विभाग के एसीएस पैदल ही पहुंच गये इंस्पेक्शन करने, मिड डे मिल खाया, खुद ही बर्तन धोये और बच्चों संग बैठ गये क्लास में

Related Articles

close