BIHAR LIVE : CM नीतीश कुमार राजभवन के लिए निकले….बस कुछ मिनटों में होगी राज्यपाल से मुलाकात
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन जाने के लिए निकल चुके हैं। जहां वो राज्यपाल फागू चौहान के साथ मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले ही राजभवन के लिए पहुचे हैं। जेडीयू विधायकों और सांसदों के साथ हुई बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने ये एलान कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू नेताओं ने बैठक में आरोप लगाया कि बीजेपी ने धोखा दिया है. बीजेपी से अलग होने की अपील की गई जिसके बाद नीतीश कुमार ने एलान कर दिया। वे आज ही इस्तीफा देंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.जेडीयू सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि 2013 से ही बीजेपी धोखा दे रही है. ललन सिंह ने आगे कहा कि 2020 से बीजेपी ने पीठ में छुरा घोंपा है। उन्होंने कहा कि अब हमारा बीजेपी से गठबंधन नहीं रहेगा. यह भी कहा गया कि आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे और आज ही दावा पेश किया जाएगा बिहार में नई सरकार बनाने के लिए.