ब्रेकिंग- बिहार में भूकंप: राजधानी पटना, पूर्णिया, मधेपुरा समेत कई जिलों में भूकंप के झटके
बिहार के कई जिलों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप कटिहार, किशनगंज, बेगूसराय, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुंगेर समेत अन्य जिलों में महसूस किया गया। यह भूकंप 5.5 तीव्रता का था। ऐसे में हल्की तीव्रता के कारण अधिकतर लोगों को इसका एहसास नहीं हुआ। हालांकि कुछ लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो वे सहम गए। मिली जानकारी के अनुसार, इस भूकंप का सेंटर काठमांडू बताया जा रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि रविवार की सुबह 7.58 बजे भूकम्प आया। बिहार के कई शहरों में इसे लोगों ने महसूस किया है। नेपाल से तीन किमी दूर दिक्तेल में इसका केंद्र रहा है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 बताई गई है। भूकम्प के ये झटके भारत, चीन और नेपाल के कई शहरों में महसूस किए गए हैं।