Bihar News : नीतीश कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला…बिहार के विशिष्ट शिक्षकों को मिली बड़ी राहत

बिहार में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्री परिषद की बैठक सम्पन्न हुई. कैबिनेट की बैठक में कुल 44 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट की बैठक के बाद विशिष्ट शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर आई है.

नीतीश कैबिनेट में फैसला लिया गया कि विद्यालय विशिष्ट शिक्षक संसोधन में अब नियोजित शिक्षक 3 के बजाय 5 सक्षमता परिक्षा देंगे. सक्षमता परीक्षा में पास शिक्षक का ट्रांसफर नहीं होगा और उनके वेतन भी विशिष्ट शिक्षक वेतन ही मिलेगा, जो पहले नहीं था. पहले सक्षमता परीक्षा शिक्षकों को ट्रांसफर करके राज्यकर्मी शिक्षक का वेतन देने का प्रावधान था.

वहीं प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 अतिरिक्त पदों के सृजन की मंजूरी भी कैबिनेट से मिली है. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है.

बिहार शिक्षक भर्ती : सातवें चरण की भर्ती प्रक्रिया अगले महीने....छठे चरण में भर्ती 44 हजार शिक्षकों को वेतन आदेश जारी

Related Articles

close