Bihar News : बच्चे ने सिगरेट लाने से किया मना तो युवक ने मार दी गोली

बिहार से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने आठ साल के बच्चे को सिगरेट नहीं लाने पर गोली मार दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव का है. मंगलवार देर शाम को आठ वर्षीय अंशु अपने घर के बाहर ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहा था.

इसी दौरान नीतीश कुमार नाम का युवक अलाव सेकेन आया और अंशु को सिगरेट और गुटखा लाने के लिए कहा. लेकिन अंशु ने मना कर दिया फिर शख्स गुस्से में आकर अंशु पर गोली चला दी. और फरार हो गया.गोली अंशु के सिर मे लगी है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार नाम के युवक पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है.

वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. परिजनों को जैसी ही घटना की जानकारी मिली आनन- फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.जिसके बाद डॉ ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.वहीं पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

VIDEO- ब्वायफ्रेंड के लिए पापा की परियां भरे बाजार में एक दूसरे से भिड़ी, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Related Articles

close