BIHAR TEACHER : बिहार शिक्षक भर्ती की परीक्षा की तारीख बदली, CTET की वजह से BPSC का फैसला, अब सिर्फ 120 सवाल ही करने होंगे हल

पटना। बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती को लेकर BPSC ने अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। परीक्षा की तारीख से लेकर CTET के अंक तक में बदलाव किया गया है। बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद के मताबिक CTET की परीक्षा और शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख में समानता हो रही थी, इसलिए परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। शिक्षक भर्ती की 19, 20, 26 और 27 अगस्त को होने वाली परीक्षा अब 24, 25, 26 और 27 अगस्त को होगी।

सिर्फ 120 प्रश्न ही पूछे जाएंगे
अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, जिसके तहत अब सिर्फ 120 मिनट में 120 सवाल ही हल करने होंगे। पहले मुख्य परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाने जिन्हें 2 घंटे के समय में हल करना था। अभी भी समय 2 घंटे का ही है, लेकिन प्रश्नों की संख्या को घटाकर 120 कर दिया गया है। पहले 150 में 100 प्रश्न नॉलेज बेस्ड से व 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछे जाने थे, अब 120 में 80 प्रश्न सामान्य ज्ञान से पूछे जायेंगे।

NCERT की सिलेबस पर ध्यान दें
अभ्यर्थियों को ये जान लेना चाहिये कि प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अभ्यर्थियों को NCERT के सिलेबस पर आधारित पुस्तकों को पढ़ाना होता है। ऐसे में उनकी नियुक्ति परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इनसे ही पूछे जायेंगे। राज्य के विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का सिलेबस मूल रूप से NCERT के सिलेबस पर आधारित है। लिहाजा, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक नियुक्ति के लिए NCERT के सिलेबस पर आधारित प्रश्न ही पूछे जायेंगे। एक पद के लिए एक ही मुख्य परीक्षा की तैयारी करनी पड़ेगी। जिन्होंने 2 पद के लिए आवेदन दिया है। उन्हीं दो पेपर की तैयारी करनी होगी। जिस विषय से पात्रता परीक्षा पास की है, उसी विषय में फॉर्म भर सकते हैं। केवल अकाउंटेंसी समेत तीन पार्ट हैं, जिसमें किसी पार्ट को लेने वाले आवेदन कर सकते हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story