Bihar Teacher Vacancy : बिहार टीचर की नियमावली में नहीं होगा बदलाव, शिक्षा मंत्री की विरोध प्रदर्शन करने वालों को दो टूक…

पटना। बिहार में शिक्षक भर्ती की नियमावली में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। राज्य सरकार ने नियमावली को लेकर चल रहे विरोध के बीच अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने साफ कहा है कि नियमावली में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा। शिक्षा मंत्री ये बयान उस वक्त आया है, जब प्रदेश में शिक्षक भर्ती नयी नियमावली को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है । बिहार सरकार साफ कर दिया है कि नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली में कोई बदलाव और संशोधन नहीं होगा।

शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि नई नियमावली युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा करेगी। इसका विरोध करना उचित नहीं है। ऐसा करके वो युवाओं की रोजगार की संभावनाओं को रोकना चाहते हैं। उन्होंने विरोध में खड़े संगठनों से समर्थन की अपील की है। सरकार ने हाल में 1.78 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की मंजूरी दी है।

यह नियुक्ति नई नियमावली के तहत होगी, जिसका विरोध शिक्षक अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षक कर रहे हैं। इसपर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने सरकार का स्टैंड क्लियर किया है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली में जो लोग संशोधन कराना चाहते हैं। वो सुन लें। बिहार सरकार की नीति स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध में हैं, उन्हें नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के समर्थन में खड़ा होना चाहिए। इसका विरोध शिक्षा हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की भूमि रही है। इसको वापस लाना है।

EXIT POLL: 5 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार, कहीं BJP का दबदबा, तो कहीं CONGESS को बढ़त, सभी EXIT poll देखिए एक ही जगह पर

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार की तरफ से उसी दिशा में कदम बढ़ाया गया है। यदि कोई संगठन आंदोलन का रुख करता है, वह उचित नहीं है।नियोजित शिक्षक नई नियमावली को लेकर काफी गुस्से में हैं, क्योंकि नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी होने के लिए ओपन प्रतियोगिता परीक्षा पास करना होगा। नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर महागठबंधन की सरकार के साथी वाम दलों ने भी विरोध किया है। सरकार से इसे वापस लेने की मांग की है। शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ साथ शिक्षक संघ ने भी इसका विरोध किया है।

Related Articles

close