Video: मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक: कार्यक्रम से वापस जाने से पहले ही गिरा गेट, मची अफरातफरी

Badi khabr: सोमवार को CM हादसे का शिकार होते-होते बच गए। नीतीश कुमार पटना के बेलछी प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने 100 करोड़ की लागत वाले कई प्रोजेक्टस का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम के बाद जैसे ही सीएम की गाड़ी ब्लॉक ऑफिस से निकलने वाली थी, वहां बना वेलकम गेट गिर पड़ा।

यहां देखें वीडियो….

इस दौरान सीएम के कारकेड में शामिल एक गाड़ी बिल्कुल पास थी, जबकि मुख्यमंत्री की गाड़ी थोड़ी पीछे थी। गेट के गिरते ही, आनन-फानन में वहां मौजूद अधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उसे संभाला। इस दौरान कुछ देर के लिए मुख्यमंत्री की गाड़ी रुकी रही।

गेट को संभालने के बाद मुख्यमंत्री की गाड़ी बाहर निकली। यहां से सीएम मोकामा विधानसभा क्षेत्र सहित बाढ़ के इलाके का दौरा करने निकले हैं। इस दौरान नीतीश कुमार मोकामा विधानसभा क्षेत्र में बन रहे 6 लेन सड़क और गंगा ब्रिज पर बन रहे 2 लेन रेलवे लाइन का जायजा लेंगे।

18 June Ka Rashifal: 5 राशियों के फलदायी है आज का दिन, जानिये लकी कलर व रंग

Related Articles

close