VIDEO: छलकत हमरो जवनिया ओ राजा…. एक हाथ में जाम, साथ में हसीनाएं… झूम झूम ठुमके लगा रहे थे सचिव जी, तभी डीसी साहब तक पहुंच गया वीडियो

Bar bala Dance : बार बाला के साथ डांस करते कर्मचारी का VIDEO सोशल मीडिया में वायरल हो गया। अब वायरल VIDEO के आधार पर डीसी ने कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है। मामला मोतिहारी का है, जहां शराब के नशे में एक सरकारी कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो सामने आने के बाद डीसी ने कार्रवाई करते हुए कर्मी को निलंबित कर दिया है। कर्मचारी का नाम सुधीर सिंह है, जो ढाका प्रखंड के जन सेवक के तौर पर पदस्थ था। जानकारी के अनुसार मोतिहारी के ढाका प्रखंड में बढ़ावा सीवान के पंचायत सचिव शराब पीकर बार-बालाओं के साथ डांस कर रहे थे।

इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद डीएम ने निलंबित कर दिया है। इसको लेकर डीएम ने निलंबन पत्र भी जारी कर दिया है। उन पर विभागीय कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। बार बाला के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

जिस बेटा को परिवार वालों ने मृत समझा वो नोएडा में मोमोज खाते मिला

Related Articles

close