VIDEO: …जब ACS के सामने शिक्षक फूट-फूटकर रोने लगे… बचा लीजिये सर,…70 लाठी गिनकर मारा है…ट्रांसफर कर दीजिये कर

Teacher News: …सर बचा लीजिये…सर…हमलोगों को ट्रांस दे दीजिये सर, यहां हमलोग नहीं पढ़ा सकेंगे। गिन कर 70 लाठी मारा है सर.. बोलकर गया है अगली बार दिखे, तो गोली मार देंगे। एसीएस के सामने शिक्षक फूट-फूटकर रोने लगे।

जमुई में रंगदारी नहीं देने पर शिक्षकों की बेदम पिटाई की बात सुनकर खुद एसीएस एस सिद्धार्थ स्कूल पहुंचे थे। उन्होंने शिक्षकों की बात सुनी और इस मामले में तत्काल एक्शन लेने का निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया। शिक्षकों को रोते बिलखते देख एसीएस ने तुरंत ही एसपी को तलब किया… एसपी साहब कहां हैं..

ये पूरा ममला सिमुलतला थाना क्षेत्र के वसतपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय का है। जहां 22 अक्टूबर को रंगदारी की मांग करने वाले बदमाशों ने 7 शिक्षकों को 70-70 लाठी मारी थी. पूरा शरीर पिटाई से काला पड़ गया था. दहशत ऐसी थी कई टीचर स्कूल आने से कतराते थे.

इस बात का जिक्र शिक्षकों ने ACS एस सिद्धार्थ के सामने भी किया। शिक्षकों ने बताया कि किस तरह उनसे रंगदारी मांगी गई. जब उन्होंने देने से इंकार किया तो स्कूल में घुसकर 7 शिक्षकों को बेरहमी से पीटा गया।

कुछ शिक्षक आज भी स्कूल नहीं आ रहे हैं। 22 अक्टूबर की घटना के बाद सभी टीचर भय के कारण स्कूल नहीं आ रहे थे। जब ACS आए तो सभी शिक्षक स्कूल आए और उनके सामने ही फूट-फूटकर रोने लगे।

शिक्षकों ने कहा कि आज वह विद्यालय नहीं आते लेकिन जैसे ही जानकारी लगी की एसीएस साहब आप आ रहे हैं तो हम लोग यहां पहुंच गए। शिक्षकों ने जो हालात बयां किया उसे सुनकर एसीएस साहब भी हैरान रह गए। उन्होंने एक एक बात को बड़े ही गौर से सुना।

एसीएस के चेहरे का एक्स्पेशन देखकर लग रहा था कि वह इस मामले में कड़ा एक्शन लेंगे। वैसा ही हुआ, उन्होंने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने अभी इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

वहीं मुख्य आरोपी के झारखंड भागने की खबर है। हालांकि पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही है, जानकारी के मुताबिक जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

close