बिहार का बेटा बोर्डर पर शहीद : NSG कमांडो दीपक ड्यूटी के दौरान हुए हादसे का शिकार, लेह में थे पोस्टेड

गोपालगंज। बिहार का एक बेटा सीमा पर शहीद हो गया। शहीद दीपक कुमार NSG कमांडो के तौर पर लेह में पोस्टेड थे। ड्यूटी के दौरान एक हादसे में दीपक कुमार सिंह शहीद हो गये। बरौली नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंगर 8 निवासी प्रह्लाद सिंह के पुत्र एनएसजी कमांडो दीपक कुमार सिंह मंगलवार को लेह में अन्य कमांडों साथियों के साथ गाड़ी से ट्रेनिंग कैंप जा रहे थे।



लेह में कैंप जाते समय ही एडिकान के निकट बर्फबारी में उनकी गाड़ी फिसल कर गहरे ढलान में चली गई। गाड़ी में सवार सभी चार कमांडो घायल हो गए। सभी को सैनिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बुधवार की दोपहर बरौली निवासी कमांडो दीपक के पिता के पास कमांडो दस्ते के कमांडेंट ने मनहूस खबर दी कि कमांडो दीपक सिंह शहीद हो गये हैं।

दीपक के स्वजन में कोहराम मच गया। हालांकि, इस संबंध में बरौली पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है। स्वजन के अनुसार, शव गुरुवार शाम तक बरौली आने की संभावना है। जून 2011 में वे भर्ती हुए थे। 31 वर्षीय दीपक के निधन के बाद उनकी पत्नी माधुरी कुमारी समेत स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। दीपक का पार्थिव शरीर 7 को गोपलगंज पहुंचेगा।

Related Articles