Bike पर रोमांस :चलती बाइक में अश्लील हरकत और रोमांस करते दिखे प्रेमी जोड़े, वायरल वीडियो पर पुलिस ने किया डिटेन,फिर…. देखें VIDEO

bika par romaans :chalatee baik mein ashleel harakat aur romaans karate dikhe premee jode, vaayaral veediyo par pulis ne kiya diten,phir.... dekhen vidaio

Viral news। सड़कों पर तेज स्पीड में बाइक पर रोमांस करना प्रेमी जोड़े को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए वीडियो के बाद, पुलिस ने इस प्रेमी जोड़े का पता लगा लिया। पुलिस ने दोनों को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कपल ने न सिर्फ खुद की जान जोखिम में डाली बल्कि सड़क पर चलते वाहन चालकों की एकाग्रता भंग की। लड़की के साथ बाइक पर रोमांस करने वाले लड़के की पहचान मोहम्मद वसीम के रूप में हुई है। घटना राजस्थान के कोटा शहर की है।

वैसे तो ये शहर पढ़ाई के लिए जाना जाता है जहां देश विदेश के बच्चे पढ़ाई करने पहुंचते है। परंतु तेजी से हुए प्रेमी जोड़े के सड़क पर रोमांस का वायरल विडियो ने पूरे देश के नजरिया को बदल दिया। पढ़ाई करने भेजने वाले अभिवावक ये सोचने पर विवश हो गए होंगे कि बच्चे पढ़ाई के बजाय मौज मस्ती में समय काट रहे हैं।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी लड़की, लड़के को कसकर पकड़कर बैठी है। फिल्मी अंदाज में रोमांस करते हुए सड़क पर दोनों मौज मस्ती करते दिख रहे हैं। कपल बाइक को स्पीड से दौड़ा रहे थे। कोटा से बूंदी जाने वाले हाइवे की और बाइक नंबर की तस्दीक हुई। बाइक के नंबर कोटा आरटीओ को दिखे। सड़क बूंदी रोड हर्बल गार्डन के पास की दिखी। तो फिर क्या था,पुलिस ने यातायात नियम का मखौल उड़ाते कपल को डिटेन कर लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया

कपल को डिटेन की पुष्टि कोटा के एएसपी दिलीप सैनी ने की है। बताया जा रहा है कि पुलिस बाइक पर रोमांस करने वाले कपल के खिलाफ सख्त कारवाई करेगी। गोरतलब है राजस्थान के कोटा में सोशल मीडिया पर NH 52 का एक वीडियो वायरल हुआ था। बाइक तेज रफ्तार में चलकर एक जोड़ा रोमांस करता दिखा। कोटा में NH-52 पर चलती बाइक पर कपल रोमांस करने में मशगूल था। वह बेखबर थे कि सड़क पर न सिर्फ आम लोग उनके रोमांस को नोटिस कर रहे थे, बल्कि पीछे आ रही बाइक सवार युवक हूटिंग भी कर रहे थे।

थाने से माफी मांगते दिखे प्रेमी जोड़े

प्रेमी जोड़े को थाने में लाने के बाद प्रेमी जोड़े फरियाद करते दिखे, माफी मांगने का विडियो भी वायरल हुआ। सवाल ये नहीं की उन्होंने माफी मांगी परंतु जिस तरह से इस जोड़े ने सड़क पर अश्लील हरकत की उसमे सजा का प्रावधान है।

पुलिस ने लगाया ये धारा

कोटा पुलिस ने इस मामले में मुकदमा नंबर 122 / 24 धारा 294 ए आईपीसी में दर्ज किया है। x पर पोस्ट करते हुए पुलिस ने बताया है कि आरोपी मोहम्मद वसीम और लड़की को मोटरसाइकिल सहित डिटेन कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। अधिवक्ता जाकिर हुसैन ने बताया है कि धारा 294 ए आईपीसी का मतलब है सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करना, अश्लीलता फैलाना, अश्लील पोस्टर लगाना का जुर्म आता है। ऐसा करने पर तीन माह की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। यह जमानती अपराध है।

बेखौफ अपराध : अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली, स्थिति नाजुक, RIMS रेफर

Related Articles

close