Cyclone Biparjoy : बिपरजॉय तूफान आज दिखायेगा अपना रौद्र रूप, कई राज्यों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट, जानिये कितनी मचेगी तबाही
नयी दिल्ली। चक्रवात बिपारजॉय बड़ी तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। आज ये गुजरात के तटों से टकराएगा। ऐसे में गुजरात ही नहीं देश के कई राज्यों में इस तूफान का असर दिखेगा। आईएमडी प्रमुख सुनील कांबले के मुताबिक यह चक्रवात फिलहाल मुंबई से दूर है. बिपारजॉय के 15 जून को मांडवी और कराची के बीच लैंडफॉल बनाने की संभावना है. अगले 24 घंटों में कच्छ, सौराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है। चक्रवाती तूफान से हुए अलग-अलग हादसों में अब तक भारत में सात लोगों की मौत हो चुकी है।
कच्छ, सौराष्ट्र को पार करने के बाद चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव दक्षिण राजस्थान में 16 जून को दिखेगा। इसके प्रभाव से 17, 18 और 19 जून को दक्षिण हरियाणा में बारिश होगी, लेकिन तब तक चक्रवात की रफ्तार बहुत कम हो जाएगी। 16 जून को दोपहर तक चक्रवात बिपरजॉय राजस्थान की ओर प्रवेश करेगा। 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। अगले 6-12 घंटे में यह चक्रवात कमजोर होगा।
16 तारीख को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. 17 जून को भी भारी बारिश की संभावना रहेगी. 18 जून को बारिश कम होने की संभावना है. मध्य प्रदेश के शहडोल, जबलपुर, भोपाल और नर्मदापुरम संभागों में कुछ जगहों पर वज्रपात और बिजली गिरने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, सागर, झाबुआ, उज्जैन, रीवा, सतना और छतरपुर जिलों में भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी, 67 ट्रेनें रद्द
भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के गुरुवार को गुजरात में दस्तक देने की आशंका के मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार तक सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की है और मछुआरों को सलाह दी है कि वे समुद्र में न जाएं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने एहतियात के तौर पर चक्रवात संभावित क्षेत्रों से गुजरने वाली 67 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. रद्द की गई कुछ ट्रेनों में ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल, वेरावल-ओखा एक्सप्रेस, राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल, भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-वेरावल एक्सप्रेस, पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस शामिल हैं.