बीरेंद्र राम ने पूछताछ के दौरान किया खुलासा : कई IAS और राजनेता ED के रडार पर

रांची: ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम को फोन कर टेंडर मैनेजर करनेवालों की सूची में कुछ आइएएस अफसर भी शामिल हैं. बीरेंद्र राम से जारी पूछताछ के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली है। वीरेंद्र राम ने टेंडर मैनेज करने और इसके बदले कमीशनखोरी में दो दर्जन से अधिक हाईप्रोफाइल लोगों के नाम बताए हैं। वीरेंद्र राम से टेंडर मैनेज करवाकर लाभान्वित होने वालों में राज्य सरकार के मंत्री, कई विधायक, आईएएस अधिकारी जिसमें सचिव रैंक के अफसर भी शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार वीरेंद्र राम ने रविवार को ईडी अधिकारियों की पूछताछ के दौरान इन नामों का खुलासा किया।

वीरेंद्र राम से जुड़े प्रत्येक ठेके की हो रही जांच

ईडी वीरेद्र राम द्वारा पद पर रहते जारी किए गए सभी ठेकों के बारे में एक-एक कर पड़ताल कर रही है। जांच एजेंसी के अधिकारी यह पता करने में जुटे हैं कि किन-किन ठेकों में किसे लाभ पहुंचाया गया। उसके बदले कितने रकम किसे दी गई। खुद वीरेद्र राम ने कितने की उगाही कमीशन के तौर पर की। वीरेंद्र ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में जो बातें बतायी हैं, ईडी उसका सत्यापन काफी गहराई से कर रही है।

ईडी इस विषय पर भी जांच कर रही है कि किस अधिकारी की वजह से एसीबी की अनुशंसा पर वीरेंद्र के खिलाफ पीई दर्ज करने की कार्रवाई नहीं हुई। बता दें कि बीते 21 जनवरी को ईडी ने वीरेंद्र राम और उनके करीबियों के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story