BIT मेसरा की छात्रा "पल्लवी के हत्यारे को फांसी दो" के नारों से गुंजा शहर... सुपन डोम कल्याण परिषद और भीम आर्मी ने निकाला विरोध मार्च

पलामू/ लातेहार। झारखंड प्रदेश सुपन डोम कल्याण परिषद पलामू के आह्वान पर सुपन डोम समाज के तत्वावधान में मेदिनीनगर नवा टोली वार्ड नंबर 22 से सादिक चौक होते हुए छोमुहान तक कैंडल मार्च विरोध प्रदर्शन किया गया।
मौके पर झारखंड प्रदेश सुपन डोम कल्याण परिषद के पलामू जिला अध्यक्ष सोनू कुमार मलिक ने कहा है कि झारखंड में लगातार हो रहे बलात्कार एव हत्या के विरोध में झारखंड प्रदेश सुपन डोम कल्याण परिषद के तहत विरोध कैंडल मार्च निकालकर बी.आईटी मेसरा कॉलेज की छात्र बहन पल्लवी कुमारी के हत्यारों की फांसी की सजा मांग की गई है ।

क्या है पूरे घटनाक्रम का अंदेशा

उन्होने कहा है कि नाबालिग दलित लड़की पल्लवी कुमारी की हत्या पर प्रशासन लीपापोती करते हुए गलत बयान जारी किया है। उन्होंने कहा की पुलिस ने बयान दिया है कि पीयूष कुमार तिवारी और पल्लवी कुमारी का प्रेम प्रसंग था। पल्लवी शादी का दबाव बना रही थी और इसी बीच झगड़ा करते समय रेलवे ट्रैक पर आ गए। फिर पीयूष तिवारी द्वारा ट्रेन के सामने धक्का दे दिया जो सरसर गलत है ।

पल्लवी के परिजन का कहना है कि पल्लवी को पीयूष तिवारी और उनके अन्य 3 साथियों द्वारा अपहरण किया गया और धारदार हथियार चाकू- से हत्या कर रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया। पीयूष तिवारी द्वारा परिवार को फोन करके जाति सूचक गाली गलौज भी किया गया। उन्होंने कहा है कि अगर हत्यारे की गिरफ़्तारी नहीं होती है तो झारखंड प्रदेश सुपन डोम कल्याण परिषद संगठन एवम भीम आर्मी लातेहार के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

ये है मांग

केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो।

केस में एसआईटी टीम ने गलत बयान जारी किया है ! जिससे परिवार वाले संतुष्ट नहीं है! इसीलिये सीबीआई जांच हो!

पल्लवी के अपहरण एव मर्डर करने वालों के ऊपर एससी एसटी एक्ट लगा दिया जाए

पीयूष तिवारी के अलावा अन्य अपराधी को भी जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाए

परिवार को 50 लाख की मुआवजा राशि दिया जाय।

ये रहे मौजूद

विरोध प्रदर्शन करने वालों में ये रहे मौजूद..

जिला उपाध्याक्ष मनोज राम

जिला महामंत्री अंकित कुमार गौतम

प्रभारी अशोक राम
जिला मीडिया प्रभारी कपिल राम
प्रखंड उपाध्याक्ष सुनील राम
प्रखंड मीडिया प्रभारी अनिल राम
प्रखंड कोषाध्यक्ष नरेश राम
प्रखंड सिपाही राम
युवा मोर्चा मेदिनीनगर अध्यक्ष गौतम कुमार

युवा उपाध्यक्ष सूरज कुमार
युवा उपाध्याक्ष सोनू राम
युवा प्रभारी अरुण राम
युवा महामंत्री विशाल कुमार
युवा मंत्री रोशन कुमार
युवा सचिव विक्रम कुमार
युवा लेखपाल सुनील कुमार
युवा मीडिया प्रभारी रिंकल कुमार
युवा सिपाही संजय कुमार राम समेत बड़ी संख्या में सुपन समाज के लोग उपस्थित थे !

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story