झारखंड बंद : अनिल महतो की हत्या के विरोध में बीजेपी और अन्य संगठनों का विरोध प्रदर्शन
Jharkhand Bandh: BJP and other organizations protest against the murder of Anil Mahato

बीजेपी नेता अनिल महतो की हत्या के विरोध में गुरुवार को बीजेपी ने रांची बंद बुलाया है, वहीं कई संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया है। बीजेपी ने आम जनता और व्यापारियों से इस बंद का समर्थन करने की अपील की है। इसके अलावा आजसू, जदयू और जेएलएकेम ने भी बंद का समर्थन किया है।
हत्या को लेकर पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
जेएलएकेम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि अनिल महतो की हत्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कुछ दिन पहले सोनू मुंडा की भी हत्या हुई थी, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।
कुड़मी/कुर्मी समाज ने भी बुलाया झारखंड बंद
कुड़मी/कुर्मी समाज ने भी 24 घंटे के झारखंड बंद की घोषणा की है। समाज के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि यह बंद सुबह 6 बजे से प्रभावी होगा, हालांकि अति आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है। उन्होंने मांग की कि हत्या के दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।