Chhattisgarh में BJP ने महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की, जानें किसे कहां से मिला टिकट…

Chhattisgarh में BJP ने महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की, जानें किसे कहां से मिला टिकट…

छत्तीसगढ़ भाजपा ने रविवार को सभी 10 नगरीय निकाय चुनावों के लिए महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में अपने उम्मीदवारों का चयन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।

छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अनुमति एवं प्रदेश चुनाव चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर पालिका निगम, महापौर पद के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की घोषणा की है।” भाजपा की ओर से जारी इस लिस्ट के अनुसार प्रदेश की राजधानी रायपुर से मीनल चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसके अलावा, दुर्ग से अलका बाघमार, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, धमतरी से जगदीश रामू वोहरा, जगदलपुर से संजय पांडेय, रायगढ़ से जीवर्धन चौहान, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, अंबिकापुर से मंजूषा भगत, चिरमिरी से राम नरेश राय को उम्मीदवार बनाया गया है।

अब सबकी नजर नगर पंचायत चुनाव को लेकर जारी होने वाली लिस्ट पर

जानकारी के अनुसार, सामाजिक और राजनीतिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इन प्रत्याशियों का चयन किया गया है। सभी प्रत्याशियों का अपने-अपने क्षेत्र में मजबूत जनसमर्थन है। इसके अलावा, भाजपा नगर पंचायत चुनाव के लिए कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान भी जल्द कर सकती है। छत्तीसगढ़ में अब सबकी नजर नगर पंचायत चुनाव को लेकर जारी होने वाली लिस्ट पर होगी। इसके साथ-साथ कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची का भी इंतजार है। कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।

GSLV-F 15 का इंटीग्रेशन पूरा’, इसरो ने कहा- लॉन्च के लिए तैयार; 29 जनवरी को रॉकेट की लॉन्चिंग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close