BJP प्रत्याशी गीता कोड़ा ने किया नामांकन, बाबूलाल मरांडी समेत ये लोग नॉमिनेशन में हुए शामिल, देखें Video और PHOTOS

सिंहभूम: संसदीय सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. गीता कोड़ा ने अपराह्न 1:40 बजे जिला निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना परचा दाखिल किया. भाजपा उम्मीदवार के नामांकन से पहले गांधी मैदान से खूंटकटी तक रैली निकाली गई. अब एक जनसभा भी होगी, जिसे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संबोधित करेंगे. गीता कोड़ा के नामांकन में भी मरांडी शामिल हुए।

परचा दाखिल करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी के ऑफिस जाने से पहले गीता कोड़ा ने गितिलिपि के देसाउली गईं. वहां मत्था टेका और पूजा-अर्चना की।

इसके बाद गांधी मैदान पहुंचीं. वहां से कार्यकर्ताओं के साथ करीब 3.5 किलोमीटर की दूरी तय करके उनकी रैली खूंटकटी पहुंची. यहां से बाबूलाल मरांडी, गीता बालमुचू, अंकुर राय चौधरी और जेबी तुबिद के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय गईं और परचा दाखिल किया।

यहां देखें वीडियो

नामांकन में यह लोग रहे मौजूद

सिंहभूम लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करते समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार गीता कोड़ा के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद और गीता कोड़ा के वकील अंकुर रायचौधरी मौजूद थे।

आज का राशिफल : वृष राशि वालों की आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा, महत्वपूर्ण उपलब्धि मिलने के भी योग बन रहे हैं

Related Articles

close