भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी में ब्लास्ट: मां-बेटे झुलसे, आरपीएफ ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया

समस्तीपुर: रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक ब्लास्ट हो गया । इस घटना में दो लोग बुरी तरह झुलस गए। दोनों मां-बेटे बताए जा रहे हैं। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। घायल दरभंगा की रहने वाली महिला को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, इस मामले में आरपीएफ ने दरभंगा स्टेशन से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, ट्रेन में एक व्यक्ति कपड़ों के बैग में पटाखा बनाने का सामान लेकर जा रहा था। उसी में धुंआ उठा था। जिसके बाद ब्लास्ट होने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं, मंडल सुरक्षा आयुक्त जीएस जानी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रेन में शायद कोई यात्री पटाखा लेकर जा रहे थे।

ब्लास्ट के बाद जल रही बैग को यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर बोगी से यात्री उतर गए, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम के साथ साथ असिस्टेंट कमांडेंट एस गोपा, जीआरपी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। इस दौरान ट्रेन करीब 15 से 20 मिनट तक आउटर सिग्नल पर रुकी रही। आग पर काबू पाए के बाद ट्रेन को समस्तीपुर स्टेशन पर लाया गया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story