साहिबगंज : पहाड़ के सीने से निकल रहा ' खून जैसा लाल पानी' ! लाल रंग देख पूजा पाठ में जुटे लोग

साहिबगंज : जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के मंडरो अंचल अंतर्गत बेलभद्री पहाड़ की तलहटी से निकल रहा लाल रंग का पानी को लोग रक्त समझ कर पूजा-अर्चना करने में जुट गये हैं. लोगों की आस्था है कि यहां पर भगवान शिव का शिवलिंग हैं. इस कारण यहां से लाल रक्तस्राव हो रहा है. लोगों ने स्थल के चारों ओर पोल व खुट्टा गाड़ कर रस्सी से घेर कर स्थल पर झंडा लगाते हुए प्रसाद चढ़ा रहे हैं. पूजा-अर्चना कर भगवान शिव के जयकारा का जय घोष, माता पार्वती की जय घोष से पूरे क्षेत्र को भक्तिमय में परिवर्तित होते नजर आ रहे हैं. इसके बाद जेसीबी के माध्यम से मिट्टी से स्थान को ढंक दिया गया

सुबह होते ही आस्था पर भारी पड़े लोगों ने मिट्टी को पुन: खोदकर स्थल पर अगरबत्ती जला कर पूजा-अर्चना करना शुरू कर दिया है. सामवेल पहाड़िया, सोमर पहाड़िया, रघुवीर पहाड़िया, सलिता देवी, सोनी देवी ने बताया कि यहां पर शिव मंदिर बनवाया जायेगा. महिलाओं का भी यही कहना था कि इतने दिन से यहां पर इस तरह का रक्त जैसा लाल पानी नहीं निकला. आज क्यों निकल रहा है. यह भगवान का चमत्कार ही तो है. होपनमय मुर्मू का कहना है कि रात में मुझे सपना आया कि यहां पर भगवान शिव और माता पार्वती का मंदिर बनना चाहिए.

वहीं इस मामले में भूगर्भ शास्त्री डॉक्टर रंजीत सिंह ने साहिबगंज डीसी राम निवास यादव को शनिवार को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. साथ ही उस जगह की घेराबंदी कराकर सुरक्षित रखने का आग्रह किया है. रंजीत कुमार सिंह ने आगे बताया कि, वहां लेटराइट बॉक्साइट कंटेंट का डिपाजिट वाटर रिजर्वायर और आर्टिजन के दबाव के कारण सरफेस पर फ्लो हो रहा है. साथ ही पानी मोरंग के संपर्क में आने से लाल हो जाता है इसके निरीक्षण के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story