DSP और दारोगा पर गोली चलाने वाला आरोपी बॉबी साव गिरफ्तार, एटीएस की टीम को मिली बड़ी सफलता, पुलिस कर रही है पूछताछ
रामगढ़: जिले के पतरातू में अमन साव गैंग और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी के मुख्य आरोपी बॉबी साव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी रामगढ़ से हुई है। झारखंड एटीएस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। एटीएस की टीम उससे अमन साहू गैंग के बारे डिटेल पड़ताल करेगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस के लिए चुनौती बने बॉबी साव को पकड़ने के लिए एटीएस, सीआईडी और जिला पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रहे थे। तीनों विंग को मिलाकर 10 टीम बनाई गई। सभी टीमों का लीडर इंस्पेक्टर अधिकारी को बनाया गया। इसमें रांची, रामगढ़ जिले की पुलिस अधिकारी शामिल थे। बॉबी की तलाश में 5 टीम हजारीबाग, रांची, चतरा, पलामू और खूंटी में बॉबी को तलाश रही थी। जेल में बंद अमन साहू से भी पूछताछ की गयी।
17 जुलाई को रात 9:00 बजे एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस), रामगढ़ पुलिस टीम और अमन साहू गैंग के अपराधियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। इस वारदात में एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार को पेट में और रजरप्पा थाना दारोगा सोनू कुमार साहू को दाहिनी जांघ में गोली लगी। दोनों का इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है। यह घटना पतरातू थाना क्षेत्र के खैरा मांझी द्वार से होकर खेलारी जाने वाले रास्ते में डाड़ीहीह सरना उच्च विद्यालय के समीप हुई है। मेडिक में दोनों की स्थिति सामान्य है। सुधार हो रहा है।