बोकारो: डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान जल्द, चुनाव आयोग की तैयारी पूरी

बोकारो: डुमरी विधानसभा में उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है। राजनीतिक दल अपनी- अपनी ताकत झोंक रहे हैं। चुनाव आयोग जल्द ही तारीख का ऐलान करेगा। नियमों के अनुसार कोई भी विधानसभा सीट छह महीने से ज्यादा खाली नहीं रह सकती। मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद से यह सीट खाली है।

पांच अक्टूबर से पहले चुनाव कराना जरूरी है। ऐसे में चुनाव आयोग जल्द ही तारीख का ऐलान कर सकता है। चर्चा तेज है कि देशभर की खाली पड़ी सीटों पर चुनाव आयोग एक साथ चुनाव करा सकता है। चुनाव की घोषणा से मतदान के बीच 45 से 30 दिनों का अंतर होता है। चर्चा है कि 14 अगस्त तक चुनाव का ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग ने डुमरी उपचुनाव कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है।

चुनाव आयोग की तैयारी है पूरी

वीवी पैड और वोटिंग यूनिट गिरिडीह और बोकारो जिला मुख्यालय में पहुंचा दी गयी है। 1500 वीवी पैड और एक हजार वोटिंग यूनिट की सहायता से चुनाव होगा। चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार है। मतदान के दौरान इस्तेमाल होनेवाली स्याही और अन्य आवश्यक चीजों का इंतजाम कर लिया गया है। इस सीट से जगरनाथ महतो के परिवार को कौन टक्कर देगा इसे लेकर तस्वीर अब तक साफ नहीं है। झारखंड मुक्ति मोरचा ने जगरनाथ महतो की पत्नी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा और उसके सहयोगी दल अबतक किसी एक नाम पर फैसला नहीं ले सकें हैं।

डुमरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा है मजबूत

डुमरी उपचुनाव में जीत की संभावनाओं पर बात की जाए तो फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा का पलड़ा भारी लगता है । जगरनाथ महतो के निधन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री बना दिया। एक तो डुमरी पिछले तीन बार से झारखंड मुक्ति मोर्चा परंपरागत सीट जैसी बन गई है। दिवंगत जगरनाथ महतो की वहां अच्छी-खासी पैठ है। उनकी पहचान जननेता की रही थी। ऐसे में बेबी देवी को मंत्री बनाकर झामुमो ने सहानुभूति कार्ड भी खेलने का प्रयास किया है जो काफी हद तक सफल भी हो सकता है। वहीं एनडीए समीकरणों के भरोसे है। दरअसल, 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद से झारखंड में 6 उपचुनाव हुए और एनडीए केवल 1 जीत सकी। हालिया रामगढ़ उपचुनाव बीजेपी- आजसू गठबंधन ने जीता। वहां आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी जीतीं। विधानसभा चुनाव में डुमरी में और आज अलग-अलग लड़े थे। तब आजसू उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहा था। इसी समीकरण के लिहाज से आजसू ने ही उपचुनाव की तैयारी शुरू की है और उसे बीजेपी का समर्थन मिलेगा। यही एक समीकरण बीजेपी की उम्मीद है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story