अवैध संबंध में युवक की पीट-पीटकर हत्या: इलाके में धारा 144 लागू, 300 पुलिसकर्मी तैनात

बोकारो: बेरमो अनुमंडल के महुआटाड़ अंतर्गत धवैया गांव की गुरुवार की रात अवैध संबंध के आरोप में हुई पिटाई से धवैया अंजुमन कमेटी के सदर 47 वर्षीय इमरान अंसारी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। वह गांव में मनरेगा योजना के बतौर वेंडर का काम करता था। मृतक 4 बच्चे का बाप था और उसकी पत्नी वार्ड सदस्य है। महिला भी शादीशुदा तथा बाल बच्चेदार है। वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इलाके में 144 लागू कर दिया है। घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है खुद डीएसपी सतीश चंद्र झा रात से ही गांव में कैंप कर रहे हैं जबकि गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद घटना की सूचना के बाद हो पहुंच चुके हैं।

मामले की जानकारी देते हुए गुरुवार की रात गांव में दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला था। इसी बीच 47 वर्षीय इमरान अंसारी नामक व्यक्ति को ग्रामीणों ने स्कूल के पीछे एक महिला से अश्लील हरकत करते हुए धर दबोचा। जिसकी उग्र भीड़ ने पिटाई कर दी। इस घटना में बुरी तरह जख्मी इमरान को आनन-फानन में रामगढ़ जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने उसे इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया। लेकिन रिम्स पहुंचने तक उसकी मौत हो गई।

इसकी सूचना जैसे ही गांव तक पहुंची, इलाके में बढ़ते तनाव और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने आशंका के बीच एसडीपीओ अनंत कुमार ने पूरे धवैया इलाके में 144 लागू कर दिया। साथ ही इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गांव में की गई।

नियुक्ति विज्ञापन रद्द: लेटरल एंट्री पर सरकार का यू-टर्न, अब रद्द होगा भर्ती वाला विज्ञापन, केंद्र ने UPSC चेयरमैन चेयरमैन को लिखा पत्र

घटना में शामिल 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें 11 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इमरान का महिला के साथ नाजायज संबंध था। वह अक्सर उससे मिलने निर्जन स्थान या घर पर आया करता था। जिसकी जानकारी गांव वालों को थी। जिस पर काफी दिनों से गांव के लोग नजर रख रहे थे। इस तरह दोनों के खुलापन में मिलने से गांव का माहौल खराब हो रहा था।

Related Articles

close