“मेरी मां उधार लेकर मुझे” टीम इंडिया में शामिल होकर इमोशनल हुए रिंकू सिंह, अपनी मां को याद करते हुए कही ये बात …

नयी दिल्ली। टीम इंडिया के धांसू बल्लेबाज का रिकूं सिंह का सपना पूरा हो गया है। आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे रिंकू सिंह इस दौरान अपनी मां को याद करते हुए इमोशनल हो गये। आयरलैंड के खिलाफ टी20 में सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें पहली बार देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला, लेकिन बारिश के चलते इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। रिंकू ने बताया कि उनकी मां हमेशा यही कहती थीं कि तुम्हें भारत के लिए खेलना है और आज उनका भी यह सपना पूरा हो गया है।

भारत के लिए पहला मैच खेलने के बाद रिंकू ने कहा है कि उनको यहां तक पहुंचाने में उनके परिवार का योगदान बहुत बड़ा है। उनकी मां दूसरों से पैसे मांगकर क्रिकेट में उनका करियर जारी रखने में मदद करती थीं। अब वह सफल हो गए हैं तो अपने परिवार को खुशियां देना चाहते हैं। रिंकू ने आगे कहा, “मैं आज जो भी हूं वो अपने परिवार की वजह से हूं. मैंने अपने परिवार में गरीबी की मार देखी है और मैं उन्हें क्रिकेट के जरिए उस गरीबी से बाहर लाना चाहता था और यही चीज मुझे मेहनत करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करती थी.” रिंकू ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 474 रन बनाए थे.।

भारत के लिए खेलने के बाद रिंकी ने कहा, “इस जगह को हासिल करने के लिए बहुत सारा खून और पसीना बहाया गया है। खेल के प्रति मेरे जुनून ने मुझे समर्थन की कमी और वित्तीय कठिनाइयों से निपटने में मदद की। एक चीज जिसने मेरी इच्छा को जिंदा रखा, वह थी मेरे परिवार को एक अच्छा जीवन देना, जो तभी संभव था जब मैं खेल में आगे बढ़ता। मुझमें वह आत्मविश्वास था और इसने मुझे मजबूत बनाया और मेरी यात्रा में मदद की।”

VIDEO-चुनाव में लप्पड़-थप्पड़: विधायक ने वोटर्स को मारा तमाचा, लाइन में नहीं लगने पर हुआ ले थप्पड़...दे थप्पड़

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के चलते सभी को ये उम्मीद थी कि रिंकू सिंह का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हो जाएगा, लेकिन उस सीरीज के लिए रिंकू को मौका नहीं मिला था. थोड़ी देर से सही लेकिन रिंकू को भारतीय जर्सी पहनने का मौका जरूर मिला. अब आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए रिंकू का चयन होने पर उनकी फैमिली बहुत खुश है।

Related Articles

close