बॉलर ने कर दिया बैट्समैन को आउट, तो गुस्से में पिच पर ही गेंदबाज की कर दी हत्या, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर। क्रिकेट में आउट होने से नाराज बैट्समैन ने पिच पर ही बॉलर की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना यूपी के कानपुर की है। जानकारी के मुताबिक क्रिकेट मैच में 10-10 रुपये की शर्त लगी थी। घटना घाटमपुर के रहटी खालसा बंजारन डेरा की है। घटना की जांच कर रही पुलिस कई मामलों में उलझ गयी है। फिलहाल जांच के बाद ही पुलिस कुछ बता पाने की स्थिति में है। पुलिस के मुताबिक दो भाईयों पर आरोप है, घटना के बाद दोनों फरार है।

जानकारी के मुताबिक मोहन सिंह का 15 वर्षीय पुत्र सचिन उर्फ गोलू और गांव के ही महेंद्र का 18 वर्षीय पुत्र हरगोविंद गांव के बाहर क्रिकेट मैच खेल रहे थे। दोनों अलग-अलग टीमों में थे और दोनों की टीमों के बीच जीत-हार के लिए 10 रुपये की शर्त लगी थी। सचिन गेंदबाजी कर रहा था और उसकी गेंद पर हरगोविंद आउट हो गया। हरगोविंद ने इसे आउट मानने से इनकार कर दिया तो इस पर झगड़ा हो गया।

आरोप है कि हरगोविंद ने अपने भाई ब्रजेश के साथ मिलकर सचिन को पीटा और गला दबा दिया। सचिन अचेत होकर गिर पड़ा। मैच खेल रहे बच्चे घबरा गए और सचिन के घर सूचना दी। स्वजन सचिन को लेकर घाटमपुर सीएचसी पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के मुताबिक हरगोविंद और उसके भाई ब्रजेश ने सचिन की गर्दन पकड़ ली थी और तब तक नहीं छोड़ा, जब तक उसकी आंखें फैल कर बाहर नहीं आ गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होने की वजह से डॉक्टरों ने बिसरा सुरक्षित कर लिया है।

सचिन के चाचा के लड़के हरिओम ने बताया कि उनके परिवार का हरगोविंद के परिवार से पुराना विवाद भी है। आरोप है की करीब तीन साल पहले हरगोविंद के पारिवारिक लोगों ने चाची कमला को पीटा था। इसके बाद संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई थी। हालंकि, पुलिस अब इन बिंदुओं को भी जांच में शामिल कर रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story