BPSC 67th Mains Exam : 67वीं मुख्य परीक्षा को लेकर बीपीएससी ने जारी किया नया नोटिस

Bihar। बीपीएससी ने 67 वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए नया नोटिस जारी किया है। मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी विलंब शुल्क के साथ 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तिथि में विस्तार प्रारंभिक परीक्षा में सफल उन अभ्यर्थियों के लिए किया गया है जो किसी वजह से पहली बार दी गई तिथि में आवेदन नहीं कर पाए थे।

विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए अब विलंब शुल्क के साथ समान अभ्यर्थियों को 1500 रुपए, जिसमें 750 रुपए आवेदन शुल्क के साथ और 750 रुपए विलंब शुल्क देना पड़ेगा। अनुसूचित जाति, जनजाति, बिहार राज्य की महिला उम्मीदवार व दिव्यांगों के लिए शुल्क 400 रुपए होगा जिसमें 200 रुपए आवेदन शुल्क और 200 रुपए विलंब शुल्क शामिल होगा। आवेदन शुल्क सचिव बिहार लोक सेवा आयोग पटना के पदनाम से बैंक ड्राफ्ट के रूप में आयोग कार्यालय में जमा करना पड़ेगा। इसके बाद ही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। बता दें कि 802 पदों पर नियुक्ति के लिए 29 दिसंबर से मुख्य परीक्षा ले जानी है।

रिक्त पद

वरीय उपसमाहर्ता- 88

पुलिस उपाधीक्षक- 20

राज्य कर सहायक आयुक्त- 21

काराधीक्षक- 3

अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 4

बिहार शिक्षासेवा- 12

अधीक्षक मद्या निषेध- 2

अवर निबंधक- 5

नियोजक पदाधिकारी-

श्रम अधीक्षक- 2

प्रोबेशन पदाधिकारी- 4

सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा- 12

सहायक निदेशक बाल संरक्षण सेवा- 4

सहायक योजना पदाधिकारी- 52

जिला अंकेक्षण पदाधिकारी- 05

सहायक निबंधक सहयोग समितियां- 9

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 65

ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 133

नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 110

राजस्व अधिकारी- 36

आपूर्ति निरीक्षक- 4

प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 18

अनुमंडल पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी- 139

प्रखंड अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी- 52

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story