BPSC Assistant Recruitment: ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी ने निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन..

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट के 44 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। बता दें कि बीपीएससी द्वारा यह भर्ती पटना के लिए की जाएगी। उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की प्रक्रिया 7 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है।

पदों का विवरण

कुल पद- 44
अनारक्षित- 23
ईडब्ल्यूएस- 4
एससी- 7
एमबीसी- 8
बीसी- 1
पिछले वर्ग की महिला- 1 पद आरक्षित

योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार के पास ड्रिग्री प्राप्त हो जानी चाहिए।

आयुसीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2022 से की जाएगी। पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिला पुरुष के लिए 40 वर्ष, अनारक्षित वर्ग की महिला के लिए 40 वर्ष, एससी, एसटी वर्ग के पुरुष व महिला के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है।

वेतनमान

इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से लेकर 142400 रुपये वेतन दिया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा में किताब जाने की होगी इजाजत

प्रीलिम्स एग्जाम में अभ्यर्थियों को किताब ले जाने की इजाजत होगी। प्रत्येक सेक्शन के लिए एक ही किताब ले जाने की छूट होगी। यानी तीन पुस्तक ले जा सकते हैं। पुस्तकों में एनसीईआरटी, बिहार बोर्ड या आईसीएसई व अन्य बोर्ड के टेक्स्ट बुक ही मान्य होंगे। गाइड , फोटोकॉपी, नोट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

24-25 सितंबर को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में आयोजित करेगा लोजपा रामविलास...देश भर के कार्यकर्ता करेंगे शिरकत

फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर तय होगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग – 600 रुपये
  • बिहार के एससी व एसटी व सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी – 150 रुपये

    दिव्यांग – 150 रुपये

Related Articles

close