ब्रेकिंग -संविदा व अनुबंधकर्मी को नियमित करने की घोषणा….इस राज्य में मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा… 57 हजार संविदाकर्मी होंगे नियमित…

भुवनेश्वर: संविदा और अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की मांग सालों से उठती रही है। कई बार कोर्ट ने भी ऐसी नियुक्ति पर सवाल खड़े किये हैं। बावजूद कई राज्यों में धड़ल्ले से संविदा और अनियमित नियुक्तियां जारी है। हालांकि इन सब के बीच उड़ीसा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। उड़ीसा में सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने की घोषणा कर दी गयी है। दिवाली से पहले मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। झारखंड में भी लंबे समय से अनियमित कर्मचारी नियमित करने की मांग करते रहे हैं, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हो पाया है।
खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से वीडियो जारी कर घोषणा करते हुए कहा, आज का दिन मेरे लिए सबसे खुशी का दिन है। प्रदेश में संविदा रोजगार व्यवस्था को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहा था। पटनायक ने कहा कि ओडिशा में संविदा रोजगार का युग समाप्त हो गया है। आइए हम सभी और अधिक दृढ़ संकल्पित हों और खुद को लोगों की सेवा में लगाएं।
आपको बात दें कि मुख्यमंत्री पटनायक ने 57 हजार से ज्यादा संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की है। इसमें 1,300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य के मंत्रिमंडल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव की पुष्टि की है। पटनायक ने अपने 76वें जन्मदिन से पहले ये बड़ी घोषणा की है। यहां से बात गौर करने वाली है झारखंड में भी अनियमित और अनुबंधकर्मियों को नियमित करने की मांग उठ रही है, लेकिन सरकार की तरफ से ठोस निर्णय अभी धरातल पर नहीं उतरा है।