ब्रेकिंग: एक और पीठासीन पदाधिकारी पर एक्शन, दो प्रजाइडिंग पर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई, उधर, कल्पना सोरेन ने भी….जानिये क्या लगे आरोप

Breaking: Action against one more presiding officer, Election Commission took action against two presiding officers, on the other hand, Kalpana Soren also...know what allegations were made

Jharkhand Vidhansabha Election: झारखंड में दूसरे और आखिरी दौर का मतदान चल रहा है। झारखंड की जनता अपनी सरकार चुन रही है। 12 जिलों की 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, इस दौरान मतदाताओं का उत्साह चरम पर है। पहले चरण से भी ज्यादा दूसरे चरण में वोटिंग के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं।

 

इस दौरान कई जगहों पर झड़प, तो कई जगहों पर शिकायतें भी सामने आयी है। झारखंड में दो पीठासीन अधिकारी के खिलाफ एक्शन हुआ है। इनमें पहला देवघर के पीठासीन अधिकारी हैं, जिन्हे ड्यूटी से हटा दिया गया है। इन्हें वोट कास्टिंग कंपार्टमेंट के निकट पाया गया। वहीं दूसरा मधुपुर के पीठासीन अधिकारी हैं जिनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया गया है। इन्हें हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत मिली थी।

 

दरअसल जामताड़ा में राजनीतिक पार्टी ने स्लो वोटिंग की शिकायत की थी, जिसके कारण बूथ नंबर 344 के पीठसीन पदाधिकारी को हटा दिया गया है। यह चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ था, इसकी वजह से कार्रवाई की गयी है।

 

इधर, JMM उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने मतदान की धीमी रफ्तार की शिकायत की है। उन्होंने कहा- एक मतदान केंद्र पर आए थे। हमने देखा कि मतदान प्रक्रिया बहुत धीमी है। हमने तेज करने का अनुरोध किया है, नहीं तो इससे लोगों को दिक्कत होगी। लोग सुबह से ही लाइन में लगे हैं।

Related Articles

close