ब्रेकिंग : अडानी पावर के गेट पर पंजीयन व बेरोजगार डाटा संग्रह कार्यक्रम पर रोक… प्रशासन ने विधायक दीपिका सिंह के कार्यक्रम को नहीं दी अनुमति…पढ़िए पत्र जारी कर क्या कहा..

गोड्डा: अडानी पावर प्लांट के गेट के बाहर बेरोजगार पंजीयन व डाटा संग्रह अब नहीं होगा। महागामा विधायक दिपीका पांडेय ने अदानी पावर प्लांट कार्यालय के बाहर युवाओं का पंजीयन व डाटा संग्रह कराने का ऐलान किया था। जिला प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है। एसडीएम कार्यालय की तरफ से इस बाबत निर्देश भी जारी कर दिया गया है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अडानी पावर के मेन गेट के बाहर पंजीयन व डाटा संग्रह की इजाजत नहीं दी जाती है।

आपको बता दें कि 12 नवंबर को विधायक दिपीका पांडेय ने बेरोजगार पंजीयन सह बायोडाटा संग्रह का ऐलान किया था। जिस तरह की खबरें आ रही थी, उसके मुताबिक हजारों की संख्या में युवा अडानी पावर के गेट पर जमा होने वाले थे। भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार, युवक, श्रमिक व कर्मचारियों के साथ-साथ आने वाले घरेलू उपकरण व अन्य खतरनाक सामिग्री से इलाके में विधि व्यवस्था बिगड़ने का खतरा था।

प्रशासन ने कहा है कि ऐसी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। अडानी पावर ने भी सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन के अनुरोध किया था और पुलिस व्यवस्था की मांग की थी। ताकि संपत्ति को नुकसान नहीं हो। इधर प्रशासन ने विधायक के पंजीयन और डाटा संग्रह कार्यक्रम को रद्द कर दिया है, साथ ही प्रभारी दंडाधिकारी व वरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति को रद्द कर दियाहै। अभी निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैय्या कराने के लिए पंजीयन कार्यालय में डाटा संग्रह का कार्यक्रम चल रहा है। विधायक को प्रशासन ने कहा है कि अगर वो चाहें तो 12 नवंबर को जिला नियोजन कार्यालय में पंजीयन सह बायोडाटा संग्रह कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

जिला प्रशासन ने जिला नियोजन कार्यालय में कृषि पदाधिकारी व कनीय अभियंता को दंडाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story