ब्रेकिंग - रांची में ACB टीम की बड़ी कार्रवाई : कमीशनखोर कार्यपालक अभियंता संजय कुमार को किया गिरफ्तार

रांची : रांची में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।दुमका में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रांची से गिरफ्तार किया है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता संजय कुमार को एसीबी धनबाद की टीम ने गिरफ्तार किया है. बुधवार को संजय कुमार के रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बसंत बिहार से गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि संजय कुमार दुमका में पदस्थापित है, वह अपने घर रांची आये थे. तभी एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ धनबाद एसीबी में 2/18 प्राथमिकी दर्ज है. गिरीडीह के तत्कालीन ईई संजय कुमार पर चापानल, डीप बोरिंग और शौचालय का काम देने की एवज में लाखों रुपए कमीशन लेने के आरोप हैं।

क्या है मामला

धनबाद के गोविंदपुर और निरसा प्रखंड की पंचायतों में वित्त वर्ष 2011-12, 2012-13 और 2013-14 में लगाये गये नलकूपों की जांच तकनीकी परीक्षक कोषांग से करायी गयी थी. जांच में करीब दो करोड़ से अधिक राशि का गबन का मामला प्रकाश में आया था. जांच में यह भी पाया गया था कि साधारण चापानल, विशेष मरम्मत चापानल, उच्च प्रवाही नलकूप, फोर्स एंड लिफ्ट एवं स्वजल धारा योजना अंतर्गत कई स्थानों पर निर्माण कार्य नहीं कराया गया.

नये चापानल और विशेष मरम्मत चापानल के पास चाताल और नाला के अलावा शॉकपिट का निर्माण भी ठेकेदारों ने नहीं किया था. लेकिन अभियंताओं की मिलीभगत से बिना निर्माण कराये मापी पुस्तिका तैयार कर फाइल बिल तैयार कर ठेकेदारों को राशि का भुगतान कर दिया गया. जांच में उक्त लोगों की भूमिका सामने आने पर एसीबी ने संबंधित लोगों के खिलाफ विभाग से प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी. मंत्रिमंडल निगरानी विभाग से अनुमति मिलने के बाद एसीबी ने यह कार्रवाई की है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story