ब्रेकिंग : बीजेपी नेता हत्याकांड का बड़ा खुलासा, 4 गिरफ्तार… ऐसे रची थी साजिश
गुमला । 9 जनवरी को पालकोट थाना क्षेत्र के रहने वाले बीजेपी नेता सुमित केसरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार उपराधियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, हत्याकांड में शामिल दो अपराधी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
अपराधियों में पारस राम, मोहन गोप, बासिल इंदवार और नारायण सिंह उर्फ रामलाल सिंह शामिल हैं। ये चारों अपराधी गुमला जिले के ही रहने वाला है।इन अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गिरफ्तार चार अपराधियों में से तीन का संबंध पीएलएफआई संगठन से रहा है। तीन नक्सलियों के खिलाफ थाना में कई केस दर्ज है।
अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि सुमित केशरी से दो लाख रुपये लेवी लेने के लिए प्लॉट से अगवा किया गया था। लेकिन सुमित केशरी ने लेवी का पैसा देने से मना कर दिया। इस दौरान सुमित से कहासुनी के साथ साथ झड़प हो गई। विवाद बढ़ने की वजह से गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि घटना के बाद एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई। इस टीम ने जांच शुरू की और हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि फरार अपराधियों की लेकर करवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ पालकोट थाना में आईपीसी की धारा 364/307/394/323/325/506/34 व 27 और आर्म्स एक्ट तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।