ब्रेकिंग: झारखंड में भाजपा को लगा झटका, प्रधानमंत्री मोदी की सभा के बीच इस बड़े नेता ने छोड़ा पद, प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र, लगाये गंभीर आरोप

Kunal Sarangi Ka Istifa:लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पद से इस्तीफा दे दियाहै। इस्तीफा उस वक्त दिया गया है, जब प्रधानमंत्री घाटशीला के दौरे पर थे। अपने इस्तीफे में कुणाल षाड़गी ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। पार्टी में अनदेखी से नाराज होकर उन्होंने पद को छोड़ने का फैसला लिया है।

कुणाल ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि इस संबंध में उन्होंने अपनी शिकायत को पहले भी पार्टी संगठन तक पहुंचाया था, लेकिन उसपर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से व्यक्तिगत रूप से मिलकर, फोन पर और व्हाट्सऐप के जरिए भी सूचित किया था, लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया। जिसके बाद उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया है। कुणाल षाड़ंगी ने आरोप लगाया है कि स्थानीय संगठन के पदाधिकारी लगातार उन्हें अपमानित कर रहे हैं।

पूर्व विधायक ने बाबूलाल मरांडी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत उनके और उनके समर्थकों के साथ ऐसा किया जा रहा है। कुणाल षाड़ंगी का आरोप है कि पूर्वी सिंहभूम में उन्हें और उनके समर्थकों को पार्टी के कार्यक्रमों से लगातार दूर रख रहा है. उन्हें उपेक्षित किया जा रहा है। उनकी शिकायत का अब तक किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया. इसलिए वह पार्टी के व्यवहार से आहत होकर प्रदेश के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

नोडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को शो कॉज जारी, पंचायत सचिव का वेतन रुका,आपकी योजना - आपकी सरकार -आपके द्वार कार्यक्रम में लापरवाही पर गिरी गाज

Related Articles

close