ब्रेकिंग: भाजपा सांसद की हार्ट अटैक से मौत, टिकट कटने के बाद से चल रहे थे परेशान, भाजपा को चुनाव के पहले बड़ा झटका
Rajvir Singh Diler Dies News: भाजपा को लोकसभा चुनाव में एक और झटका लगा है। यूपी की हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की मौत हो गयी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। बीजेपी सासंद की अलीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। बीजेपी ने इस बार 2024 के चुनाव में सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटकर हाथरस सीट अनूप वाल्मिकी को प्रत्याशी बनाया है।
राजवीर दिलेर की मौत के बाद लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि 2019 में राजवीर दिलेर हाथरस से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गये थे। राजवीर दिलेर के पिता भी हाथरस सीट से सांसद रह चुके थे। बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। अलीगढ़ के निजी अस्पताल में बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर ने अंतिम सांस ली है।
लोकसभा हाथरस से प्रबल दावेदारों में नाम होने के बावजूद भी टिकट कटने से वह चिंतित थे। बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की मौत के बाद परिजन अलीगढ़ आवास पर उनका शव लेकर पहुंचे। वहीं राजवीर दिलेर की मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप मच गया है।
इससे पहले मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का दिल्ली एम्स में संक्षिप्त बीमारी के बाद हृदय गति रुकने से निधन हो गया था. सर्वेश सिंह चुनाव प्रचार में ज्यादा सक्रिय नहीं रहे थे, लेकिन मतदान के दिन वो अपनी लोकसभा सीट पर पहुंचे थे और वोट डाला था. लेकिन अगले दिन ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक जताया था.