ब्रेकिंग: झारखंड के नए सीएम होंगे चंपई सोरेन:हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, कुछ देर में हो सकती है गिरफ्तारी, साथ ले जायेगी ईडी

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। अब कुछ देर में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। ईडी की टीम अभी भी मुख्यमंत्री निवास में ही मौजूद है। चर्चा है कि साथ ही हेमंत सोरेन को लेकर ईडी की टीम रवाना होगी। इससे पहले जमीन घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी की करीब 7 घंटे तक पूछताछ हुई।

ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने की जानकारी दी, जिसके बाद हेमंत सोरेन इस्तीफा देने सीधे राजभवन पहुंचे। इससे पहले विधायक दल की बैठक में मंत्री चंपई सोरेन के नाम पर सहमति बन चुकी थी, जिसके बाद चंपई सोरेन को झारखंड के अगले सीएम के रूप में शपथ दिलाने का प्रस्ताव राज्यापाल को दे दिया गया।

बताया जाता है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद ईडी गिरफ्तार कर सकती है। इससे पहले शाम करीब पांच बजे के बाद से सीएम आवास के पास गतिविधि बढ़ गई. पहले रांची के डीसी और एसएसपी सीएम आवास पहुंचे उसके कुछ देर बाद राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी भी सीएम आवास पहुंचे. सीएम आवास, राजभवन और ईडी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई।

एक तरफ ईडी की कार्रवाई चल रही थी वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक रणनीति भी बन रही थी शाम पांच बजे के करीब तीन टूरिस्ट बसें सीएम आवास के पीछे के गेट से अंदर गई.वहीं, रांची एसडीओ ने अगले आदेश तक मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और हीनू स्थित ईडी ऑफिस के पास धारा 144 लागू कर दिया। शाम करीब सात बेज राजभवन से मिलने का समय मांगा गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा दिया।

Related Articles