HPBL ब्रेकिंग : “अगले कुछ दिनों में राज्य में निकलेगी हजारों नियुक्तियां”….CM हेमंत सोरेन का नयी भर्तियों पर बड़ा बयान
लातेहार। झारखंड में जल्द ही नयी भर्तियां शुरू होगी। लातेहार दौरे के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि जल्द ही उनकी सरकार हजारों भर्तियां युवाओं के लिए लेकर आने वाली है। लातेहार में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और मौजूदा केंद्र सरकार जमकर आड़े हाथों लिया। रघुवर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने ने कहा कि
55 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्तियां
कुछ दिन पहले ही हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की बात कही थी। प्रदेश में कुल 55 पदों को भरने को लेकर राज्य सरकार ने विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। झारखंड में स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग में सबसे ज्यादा 38 हजार पदों पर भर्तियां होगी। वहीं पुलिस विभाग में 13 हजार 473 पदों पर और वन विभाग में 4051 पदों पर अलग-अलग श्रेणियों में भर्ती होगी। मंगलवार को हुई बैठक में समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने खाली पदों के आंकड़े दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नियुक्ति आरंभ होने से पहले युवाओं को तैयारी का भरपूर मौका मिलेगा और संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जायेगा। मुख्यमंत्री ने तीनों विभागों में नियुक्ति नियमावली की सारी बाधाएं दूर कर ली है।
अगस्त में जारी हो सकता है विज्ञापन
माना जा रहा है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह तक तक कर्मचारी चयन आयोग को विभाग की तरफ से रिक्तियों की सूचना और परीक्षा कराने का अनुरोध पत्र भेज दिया जायेगा। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से तैयारी पूर्ण कर अगस्त तक में विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा। खबर है कि इसी साल परीक्षा आयोजित कर परिणाम घोषित करने की भी तैयारी है।