ब्रेकिंग : इंचार्ज समेत दो कर्मचारी की मौत, ओबी डंपिंग करने के दौरान BCCL आउटसोर्सिंग में बड़ा हादसा

धनबाद : जिले के लोदना क्षेत्र के कुजामा अंतर्गत संचालित एटी देव प्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में ओबी डंपिंग करने के दौरान दो कर्मचारी भारी वाहन हॉलपेक की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

बीसीसीएल की लोदना एरिया नंबर 10 में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी एटी देवप्रभा में एक होलपैक वाहन की चपेट में आने से कैंपर वाहन (छोटा वाहन) में सवार दो कर्मियों की मौत हो गई है. मृतक कर्मियों की पहचान कैम्पर ड्राइवर या चौहान व इंचार्ज राजा कुमार के रूप में हुई है. इस हादसे में कैंपर वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं.

घंटों दोनों कर्मियों के शव कैंपर वाहन में फंसे रहे

आउटसोर्सिंग इंचार्ज राजा कुमार कैंपर वाहन के ड्राइवर के साथ कार्य का निरीक्षण के लिए निकले थे. निरीक्षण के दौरान पीछे से एक होलपेक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद कैंपर वाहन के परखच्चे उड़ गए. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दोनों के शव कैंपर वाहन में घंटों तक बुरी तरह फंसे रहे.

घटना की सूचना पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों ने हॉलपेक व अन्य वाहन में तोड़फोड़ कर दिया. लोदना पुलिस के साथ ग्रामीण से नोंकझोक हो गई. कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है.

Governer In Dhanbad : विश्वविद्यालयों में नियुक्ति के लिए आयोग का होगा गठन -राज्यपाल

Related Articles

close