ब्रेकिंग: मंत्रियों के बीच विभाग का हुआ बंटवारा, मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग ये बड़े विभाग, इरफान स्वास्थ्य मंत्री, देखिये किस मंत्री को क्या मिला विभाग
Breaking: Departments were divided among the ministers, Home Department is with the Chief Minister, these big departments, Irfan is the Health Minister, see which minister got which department.
Hemant Soren Cabinet: झारखंड में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। मुख्यमंत्री के पास कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा के साथ-साथ गृह (कारा सहित) विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग।
इसके अलावा मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य रहित) तथा वैसे सारे विभाग जो अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं हैं, अपने पास रखा है।
वहीं पूर्व में जो विभाग minister को आवंटित किया गया थे, उसमें भी बदलाव किया गया है। देखिये लिस्ट किस मंत्री को क्या मिला..