ब्रेकिंग: जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और कंप्यूटर ऑपरेटर को ACB ने 1 लाख घूस लेते किया गिरफ्तार

गुमला। एसीबी रांची की टीम ने बुधवार को गुमला में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर और कंप्यूटर ऑपरेटर अनूप किंडो को एक लाख रुपये रिश्वत लेते कार्यालय से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम दोनों को अपने साथ रांची ले गई. जानकारी के अनुसार माघी उच्च विद्यालय सिसई की एचएम कुंती देवी की शिकायत पर एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की.

आवेदन के सत्यापन के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनूप किंडो पर आरोपों को सत्य पाया गया। वादिनी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्त्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर मामला पंजीकृत किया गया। प्राथमिकी अभियुक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर अनुप किंडो को एसीबी टीम ने 1 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ 17 जनवरी, 2024 को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से गिरफ्तार किया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

क्या है मामला

गुमला के भरनो थाना निवासी वादिनी कुन्ती कुमारी (पति-कुणाल देव बारला) ने एसीबी को लिखित आवेदन दि‍या था। उन्‍होंने सूचित किया था कि गुमला जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनील शेखर कुजूर ने 12 मई, 23 को माघी बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया था।

फिर 9 दिसंबर, 2023 को समर्पित निरीक्षण प्रतिवेदन में इनके विरूद्ध कई आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई। वादी कुन्ती कुमारी के द्वारा 12 दिसंबर, 2023 को बचाव स्पष्टीकरण समर्पित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी से उनके कार्यालय में मिलकर दोषमुक्त करने का आग्रह किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वादिनी को दोषमुक्त करने के एवज में 1 लाख रुपये की मांग की। वादिनी रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहती थी। जिसके बाद उसने एसीबी को लिखित शिकायत की।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story