ब्रेकिंग: हेमंत सोरेन को कोर्ट ले जाने के लिए निकली ईडी की टीम, कुछ देर में PMLA कोर्ट में पेशी, 10 से ज्यादा दिनों की मांग सकती है ईडी रिमांड

रांची। गिरफ्तार हेमंत सोरेन को कुछ देर में कोर्ट में पेश किया जायेगा। ईडी की टीम हेमंत सोरेन को लेकर दफ्तर के कोर्ट के लिए निकल चुकी है। आपको बता दें कि कल देर रात हेमंत सोरेन की गिरफ्तार हुई है। कुछ देर में उन्हे PMLA कोर्ट में पेश किया जायेगा। खबर है कि ईडी की तरफ से हेमंत सोरेन की 10 से ज्यादा दिनों की रिमांड मांग सकती है।
video…
इधर झारखंड के नए मुख्यमंत्री घोषित किए गए चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड की गरिमा को बचाए रखने के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। आदिवासियों की आवाज सालों से दबाई जा रही है। हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है, उसके बाद से इंतजार कर रहे हैं। हमारे पास 47 विधायक हैं। गुरुजी हमारे आदर्श हैं।
आपको बता दें कि बुधवार की देर शाम हेमंत सोरेन जब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे तो उनके साथ पूरा मंत्रिमंडल और विधायकों की टोली भी थी। इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजभवन के पिछले दरवाजे से सीएम आवास की ओर भेज दिया गया।